इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान लापरवाही से बाइक चलाकर आमजन के जीवन को खतरे में डालने वाले तीन युवकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने वीरेंद्र निवासी ग्राम जगसोरा, जितेंद्र निवासी ग्राम नगला डम्बर और आदित्य निवासी ग्राम जनकपुर की बाइकों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दीं।सीओ आयुषी सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...