इटावा औरैया, मई 4 -- छात्रा की मौत के मामले में आईजी जोगिंदर सिंह ने ऊसराहार थाने पहुचकर पूरे मामले की जांच की है उन्होंने कहा छात्रा की शिकायत में थानाध्यक्ष ने लापरवाही बरती है इसलिए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हुई बीएससी की छात्रा की मौत के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। पूरे मामले में छात्रा के पिता ने 26 अप्रैल को थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में पिता ने बेटी को अश्लील मैसेज भेजने धमकाने व मारने पीटने का जिक्र किया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने उल्टा पीड़ित पर तरह तरह के लांछन लगाकर भगा दिया। आरोपी रिजवान पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर छात्रा ने उसी रात जहर खाकर जान दे दी। जिसके ...