इटावा औरैया, जुलाई 25 -- वेल्डिंग करते समय युवक की करंट से हुई मौत के मामले में परिजनों ने दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया है। देर रात फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा कराए। कस्बा में गुरुवार शाम इटावा रोड पर एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले गौतमपुरा के शिवकांत त्रिपाठी की लोहे के दरवाजे में वेल्डिंग करते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने इस संबंध में लापरवाही का आरोप दुकानदार पर लगाया था। पुलिस ने दुकानदार रामकुमार यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। मृतक के परिजनों के आरोप के चलते इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। मृतक के शव का भी निरीक्षण किया इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। इस दौरान पुलिस ने दुकान...