इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- मेढ़ी दुधी गांव में लापता युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने तनाव का रूप ले लिया है। एक ओर जहां पिता ने बेटे के अपहरण और फिरौती की आशंका जताई है, वहीं दूसरी ओर उसी घटना को लेकर रंजिश में एक परिवार पर हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है। पहले पक्ष के छक्कीलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका बेटा कुशल को गांव के ही एक परिवार के लोग आठ अक्टूबर को काम दिलाने के बहाने अहमदाबाद ले गए थे। बाद में एक अनजान व्यक्ति ने फोन पर धमकी देते हुए एक मिनट में 10 हजार रुपये मांगे और न देने पर बेटे की हत्या की चेतावनी दी। रुपये भेजने के बाद से बेटे का मोबाइल बंद हो गया। 14 अक्टूबर को गांव का एक युवक खेत पर आकर बोला कि वह अहमदाबाद जाकर बेटे से बात करवा देगा, बशर्ते पुलिस में शिकायत न की जाए। इसी बीच खबर आई कि युवक की सं...