इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- शुक्रवार को एक युवक की अचानक लापता होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। युवक के खुद के मोबाइल नंबर से परिजनों के पास पहुंचे फिरौती कॉल और संदेशों ने मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया। पांच लाख रुपये की मांग, स्वजनों की बेचैनी और पुलिस की भागदौड़-इन सबके बीच शनिवार को पुलिस ने उस युवक को आगरा से सकुशल बरामद कर लिया। लेकिन बरामदगी के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। यह कोई अपहरण नहीं था, बल्कि युवक की खुद रची गई एक झूठी कहानी थी। सैफई गांव निवासी रामकुमार का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस शुक्रवार सुबह करीब छह बजे स्टेडियम की ओर टहलने निकला था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और प्रिंस घर नहीं लौटा, चिंता बढ़ने लगी। सुबह दस बजे तक जब न तो उसका कोई पता चला और न ही मोबाइल चालू मिला, तो स्वजनों की ...