इटावा औरैया, जुलाई 25 -- शहर के मेवाती टोला की रहने वाले मुस्तफा की बेटी अनम गुरुवार की शाम को तेज बारिश के बीच किसी तरह नाले में गिर गई और उसका अभी तक पता नहीं चला है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बालिका के आवास पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन तथा नगर पालिका को घेरा। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लापरवाही चल रही है। नालों की सफाई को लेकर जिम्मेदार मौन हैं और इस तरह का हादसा हो गया। पहले से व्यवस्था सही होती तो हादसा ना होता। कांग्रेस के प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा कि जलभराव रोकने में और संचारी रोगों पर रोकथाम करने में प्रशासन असफल रहा है। लाइन पार क्षेत्र में घरों में पानी भरता है। इससे लोग परेशान हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

हिंदी ...