इटावा औरैया, जुलाई 28 -- फ्रेंड्स कॉलोनी में दतावली नहर पुल के पास घर से लापता युवक और किशोरी ने जहर खा लिया। जहर खाने से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन से सूचना दे दी थी। बहन ने मौके पर पहुचकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शादी में परिवार वालों के बाधा बनने की वजह से दोनों ने ये आत्मघाती कदम उठाया है। भरथना रानीनगर के रहने वाला 20 वर्षीय दीपेंद्र उर्फ दीपक दस दिन पहले क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी को अपने साथ दिल्ली ले गया था। फ्रेंड्स कॉलोनी के नगला मानधाता में रहने वाले अरविंद ने बताया कि दीपेंद्र उसका साला है। दोनों ने उनके गांव के पास आकर ही जहर खा लिया। किशोरी के परिवार के लोग दीपेंद्र के घर आकर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर दीपेंद्र किशोरी के साथ दतावली नहर के पास पहुंचा और दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इ...