इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- गाड़ीपुरा मोहल्ले में पूर्व विधायक केके राज के भतीजे के घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का एक वीडियो सामने आया है। निशांत राज के सामने वाले घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बुधवार रात 2 बजकर 28 मिनट पर एक युवक घर के बाहर पहुंचता दिखाई देता है, जिसके चेहरे पर गमछा बंधा हुआ है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वह कुछ मिनटों तक आसपास की हलचल को परखता है और फिर बिना किसी डर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस जाता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी वारदात की तैयारी करके आया था और उसे घर की स्थिति की जानकारी भी हो सकती है। गुरुवार सुबह जब निशांत राज की पत्नी सुमन लता चाबी लेकर घर पहुंचीं, तो मुख्य गेट का ताला गायब देखकर दंग रह गईं। अंदर प्रवेश करते ही देखा कि सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे और अलमारियां टूटी हुई थीं। परिवार के स...