इटावा औरैया, जनवरी 15 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर से प्लास्टिक पाइप लोड कर गोरखपुर जा रही एक डीसीएम लखना-लवेदी मार्ग पर चन्द्रपुरा निहाल के पास अनियंत्रित होकर आलू के खेत में पलट गई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं। चन्द्रपुरा निहाल निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र शिवनाथ चौबे डीसीएम चलाकर ग्वालियर से गोरखपुर जा रहा था। रास्ते में वह अपने गांव में परिवार से मिलने के लिए लवेदी मार्ग की ओर मुड़ा। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और डीसीएम सड़क से उतरकर पास के आलू के खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों और परिजनों ने घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर वाहन मालिक व अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...