इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लग्जरी बाइक चोरी कर न केवल उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे, बल्कि इन बाइकों पर स्टंटबाजी भी किया करते थे। उनके कब्जे से चार चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। यह गिरोह इटावा के साथ-साथ नोएडा, फिरोजाबाद और आगरा समेत कई जिलों में सक्रिय रहा है। गुरुवार रात फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम हरसौली-डूंगरी रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास गश्त के दौरान थी। तभी एक खाली पड़े स्कूल के पास चार युवक बाइकों के साथ खड़े संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ और कागजात मांगने पर वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया पकड़े गए...