इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- भरेह थानाध्यक्ष जगदीश भाटी ने स्वास्थ्य शिविर लगवाकर जरूरतमंद लोगों को दवा वितरण करवाई। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थानाध्यक्ष ने थाना गेट पर शिविर लगवाकर ब्लडप्रेशर, शुगर, आदि की निशुल्क जाँच करवायी तथा शिविर में डॉक्टरों ने निशुल्क दवा वितरण की। 50 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया। लोगों ने इस नेक कार्य करवाने के लिए भरेह पुलिस की प्रशंसा भी की। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजना से वंचित नहीं रहेगा, सभी को लाभ मिल सके इसके लिए प्रयासरत रहूंगा। थाना प्रभारी जगदीश भाटी के द्वारा महिला सुरक्षा, स्वावलम्बन और महिला शाशक्तिकरण का पाठ पढ़ाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 108, 101, 102, 1930 के संबं...