इटावा औरैया, जनवरी 12 -- ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कुत्ते व बंदरों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 50 शैय्या अस्पताल में बीते महीने दिसंबर में 269 लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। इससे साफ होता है की बंदर व कुत्ते काटने की घटनाएं हर माह बढ़ती चली जा रही है। बकेवर, लखना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में लोगों को कुत्ते व बंदरों के काटने की घटनाएं काफी संख्या में बढ़ी है। स्थिति यह हैं कि ओपीडी के समय भी एंटी रेबीज लगवाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहती है। ओपीडी का समय समाप्त हो जाने के बाद भी अस्पताल में एंटी रेबीज डिपार्टमेंट में इंजेक्शन लगाने वाली स्टाफ नर्स कुत्ते व बंदर काटने के मरीजों को इंजेक्शन लगाती रहीं। कुछ मरीजों के पर्चे नहीं बन सके थे इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन में उनके उन्हें मानवीय आधा...