इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने लखना नगर पंचायत को सौगात देते हुए व्यापारियों के हित में एक रोडवेज बस का संचालन लखना से आगरा के लिए प्रतिदिन के लिए प्रारंभ कराया। यह बस सुबह 5.45 बजे बाईपास तिराहे से चल कर 10 बजे आगरा पहुंचेगी। वहां से 11 बजे चलकर शाम 4 बजे लखना बाईपास पहुंचेगी। एआरएम इटावा डिपो अमित कुमार ने बताया कि इस बस से लोग आगरा आ जा सकेंगे। प्रतिदिन सुबह 5.45 बजे चलेगी। और लोगों को इससे जाने में मदद मिलेगी। इस बस का संचालन प्रारंभ हो गया है। वहीं बस के प्रारम्भ होने से लखना, बकेवर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को आगरा दवा आदि लेने जानें के लिए दिक्कत नहीं होगी। साथ ही लखना बकेवर के व्यापारियों को भी कोई दिक्कत बाजार करने के लिए नहीं होगी। बस का संचालन शुरू होने पर लखना के व्यापारी विनोद जैन, रवि जैन...