इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- कस्बा लखना के बाईपास तिराहे पर रविवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर के गोदाम से अचानक धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग इतनी विकराल हो गई कि गोदाम में रखे कीमती फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद भी डायल 112 और फायर ब्रिगेड की फोन कॉल न उठने से लोगों में आक्रोश फैल गया। जबकि ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका, नुकसान और अधिक बढ़ सकता था। रविवार सुबह लगभग सात बजे गोदाम के मालिक अंशुल यादव को पास में रहने वाले रामविनोद यादव ने सूचना दी कि उनकी गोदाम में अचानक आग लग गई है। अंशुल अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम से तेज लपटें निकल रही थीं। अंदर रखे गद्दे, सोफा, डबल बैड और फर्नीचर ने आग को पलभर में और भड़का दिया, जिससे पूरा गोदाम धुएं से भर ग...