इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत लखना देहात में नालों की साफ सफाई न होने से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को गली में भरे गन्दे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत लखना देहात में बाईपास तिराहे से लेकर जेबीएस रिसोर्ट तक नाले की साफ सफाई ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी द्वारा न किये जाने के चलते नाला ओवर फ्लो हो रहा है। इंदिरा कॉलोनी के बाशिन्दे हरिशंकर राठौर, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, महेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, करनसिंह गौर ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से साफ सफाई व गली में जलभराव को लेकर कहा गया लेकिन आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। जिसके चलते लोग गन्दे पानी से होकर गुजर रहे हैं। पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुलती देखी जा रही है। लोग लगातार जलभराव के कारण बीमारी का शिकार बने रहते...