इटावा औरैया, मई 27 -- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट नगला ककरैया में महाराजपुर टीम और लखना नहर पुल टीम के बीच रविवार शाम खेला गया। लखना टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया। महाराजपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बैट्समैन पंकज ने 30 रन और सुमित ने 8 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 24 रन का महत्त्व पूर्ण योगदान दिया। पंकज के अलावा महाराजपुरा का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक हासिल नही कर पाया और टीम 10 ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गयी। लखना की तरह से गेंदबाजी करते हुए ईशु ने 2 विकेट, गौरव तिवारी और हरिओम ने 1- 1 विकेट हासिल किया। 4 विकेट रन आउट के रुप मे मिले। जवाब में खेलने उतरी लखना की टीम की तरफ से कप्तान गौरव तिवारी ने 28 रन 2 छक्के 3 चौके, अंकित ने 12 रन ने अच्छा साथ निभाते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। बा...