इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र में कई स्थानों पर लकड़ी का अवैध कटान किया जा रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि यहां पिछले काफी दिनों से लकड़ी का अवैध कटान किया जा रहा है। यह कटान भी वन विभाग की जमीन पर हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले महेश, आकाश, कल्लू , सुखदेव आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की है लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। इससे गांव वालों में रोष है। यह कटान वन विभाग को नुकसान भी पहुंचा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और लकड़ी के अवैध कटान पर रोक लगाई जाए। प्रशांत तिवारी ने...