इटावा औरैया, जनवरी 16 -- रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार शाम हुए गोलीकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक के दोस्त की तहरीर पर नामजद और अज्ञात समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। गुरुवार शाम करीब छह बजे सैफई रोडवेज बस स्टैंड पर पुराने विवाद को लेकर पहले मारपीट हुई, इसके बाद तमंचे से फायरिंग कर चौबेपुर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ प्रिया पुत्र उमाशंकर को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली बाईं कमर में ऊपर की ओर लगी थी। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायल के दोस्त प्रवीन कुमार पुत्र हरिओम निवासी बघुईया ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आशीष भोकाली निवासी नगला बिहारी थाना करहल कोतवाली मैनपुरी, गौ...