इटावा औरैया, मई 3 -- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला भिखन की रहने वाले प्रिया शाक्य शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि 30 अप्रैल की शाम चार बजे वे अपने पति कुलदीप कुमार शाक्य के साथ मैनपुरी बेबर से शादी समरोह में गई थी। बेबर से अनुबंधित रोडवेज बस में सवार होकर इटावा आई थी। कंडक्टर ने उसका बैग ड्राइवर के पास बोनट पर रख दिया, और उन्हें व उनके पति को अलग सीट पर बैठा दिया। बैग में एक सोने का हार, सोने की चार चूड़ी, दो अंगूठी, व एक करधनी चांदी की रखी हुई थी। बस स्टैंड पर उतरकर जब बैग चैक किया तो साइड से कटा हुआ था। बैग से जेवर गायब थे। तब तक उपरोक्त बस जा चुकी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...