इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- नगला मोढ़ा देव में शनिवार की सुबह खेतों में चल रहे रोटावेटर की चपेट में आकर ट्रैक्टर मालिक के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नगला मोढ़ा देव गांव निवासी मंशाराम यादव का 15 वर्षीय बेटा रवि यादव कक्षा दस का छात्र था और जन सहयोगी इंटर कॉलेज में पढ़ता था। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे वह गांव के ही रवीन्द्र सिंह के खेतों में जुताई का काम कर रहे अपने ट्रैक्टर को देखने गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर खेत में रोटावेटर चला रहा था, तभी रवि ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। तेज धार वाली ब्लेड्स से गंभीर रूप से घायल होने के कारण रवि की मौके पर ह...