इटावा औरैया, मई 6 -- ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण कुमार शाक्य को दिया जिसमें मनरेगा में नियुक्त रोजगार सेवकों को नियमित करने ,मानदेय में वृद्धि सहित नियमित भुगतान करने जिस हेतु पृथक से बजट निर्धारित करने की भी मांग की है। रोजगार सेवक संघ के उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस समय प्रदेश भर में करीब 52 हजार ग्राम पंचायत है जिसमें कुल 15 हजार ही ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी तैनात है। इस मौके पर सतीश कुमार नागर, सौरभ शुक्ला, ईशु कुमार ,कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...