इटावा औरैया, मई 5 -- ग्राम पंचायतों में संविदा पर तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को विनिमयित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक कार्यालय पर सहायक विकास अधिकारी महेश कुमार राजपूत को सौंपा। इसमें मांग की गई है कि चार अक्टूबर 2021 को एक्सपो मैदान में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा एचआर पॉलिसी मातृत्व, अवकाश दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य घोषणाएं की गई थी परंतु अभी तक इन पर अमल नहीं किया गया है। इसी प्रकार एक दर्जन मांगे की गई है। रोजगार सेवकों में यदुवीर सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार ,नीरज कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...