इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय में जिला सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 431 बेरोजगार युवाओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। इनमें से 255 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि मेले में कक्षा आठवीं से लेकर स्नातक, आईटीआई और विभिन्न डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार आगे की प्रक्रियाओं और अंतिम चयन के लिए संबंधित कंपनियों द्वारा आगे बुलाए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदयवीर सिंह पवार ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे अपने कौशल और योग्यताओं को निखारकर इस प्रकार के आयोजनों में नि...