इटावा औरैया, मई 31 -- जिला सेवायोजन कार्यालय, जन शिक्षण संस्थान की ओर से अभयवीर स्मृति महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 18 कंपनियां आईं और इसमें 371 अभ्यर्थियों को चयनित कर रोजगार दिया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार शाक्य के निर्देशन में किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रवीन्द्र चौहान, प्राचार्य डॉ सतीश कुमार, दीपक सिंह परामर्शदाता, सचिन यादव जिला पंचायत सदस्य, जीतू भदौरिया प्रधान जैतपुरा, शैलू भदौरिया प्रधान गढ़ायता, राम शरण गुप्ता, अंकुश जैन, सुधांशु यादव, विकास कुशवाहा, अरविन्द भदौरिया मौजूद रहे। संचालन अमन चतुर्वेदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...