इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के बाहर गुरुवार को स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने गुलाबी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कुलपति ने कहा कि पिंक अक्टूबर का उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह माह हर वर्ष अक्टूबर में स्तन कैंसर की प्रारंभिक जांच, समय पर उपचार और रोकथाम के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्थान में पूरे माह गुलाबी रिबन अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ गुलाबी रिबन पहनेंगे तथा जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऑकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि यूपीयूएमएस के ऑकोलॉजी विभाग, एंडोक...