इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- विश्व हिन्दू परिषद-दुर्गा वाहिनी के नशामुक्त युवा फ़ॉर विकसित भारत कार्यक्रम के तहत दुर्गावाहिनी की प्रांतीय संयोजक सीमा जादौन के नेतृत्व कन्या इंटर कॉलेज व पछायागांव स्थित महात्मागांधी सैनिक इंटर कॉलेज पर जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निकाली गई बालक बालिकाओ की रैली के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की प्रान्त संयोजिका ने कहा कि भारत को विकसित करने में युवाओं का सबसे अधिक महत्व होता है,भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य के चलते विश्व हिन्दू परिषद नाशमुक्ति जनजागरण अभियान चला रही है।। इस अवसर पर हिन्दू वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिक कल्पना ,प्रान्त संयोजक डॉ सीमा जादौन,काउंसलर प्रेमलता,पछायागांव विद्यालय प्रधानाचार्य उमा भदौरिया, उदी इंटर कॉलेज की...