इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- साम्हों रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर डीएफसी ट्रैक की कानपुर जाने वाली लाइन के पास झाड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। खेतों में जल रही पराली की चिंगारी झाड़ियों तक पहुंचने से आग तेजी से फैल गई। धुआं उठता देख रेलवे कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। लेकिन समय रहते आग न बुझाई जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...