इटावा औरैया, मई 4 -- हावड़ा दिल्ली मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए तेजी से तैयारी चल रही है। ओएचई विभाग के द्वारा नए सब सेक्शनिंग एंड पैनल (एसएसपी ) लगाए जा रहे हैं । शनिवार को रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ट्रेक्शन विजय प्रताप सिंह ने इटावा जाकर तैयारी का जायजा लिया और काम करने वाले इंजीनियरों को दिशा निर्देश भी दिए । इटावा जंक्शन के पूर्वी दिशा में फर्रुखाबाद फाटक पर बने फ्लाईओवर के नीचे नया सब सेक्शनिंग एंड पैनल बनाया जा रहा है। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओएचई संचालन के लिए पहले से ही एक एसएसपी बना हुआ है। लेकिन जो नया एसपी बनाया जा रहा है इसके द्वारा ओ एचई में हाई वोल्टेज को मेंटेन करने का काम किया जाएगा अधिक लोड बढ़ने पर यह एसएसपी वोल्टेज को ड्रॉप नहीं होने देगा। गोदरेज कंपनी के द्वारा इटावा के अलावा कंचौसी पाता अछल्दा भरथना भदान कोर...