इटावा औरैया, अगस्त 28 -- फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के उदयपुरा में डीएफसी रेलवे ट्रैक पर युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दतवाली निवासी 33 वर्षीय राजवीर पुत्र ध्रुव सिंह गुरुवार सुबह के समय घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करके खेत पर जा रहा था। तभी अचानक तेज गति से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी सुबह करीब साढ़े आठ बजे परिजनों को हुई तो घर में मातम छा गया। मृतक राजवीर के पिता ध्रुव सिंह ने बताया कि उनका बेटा करीब दो साल पहले पैरालाइसिस से पीड़ित हो गया था। तब से उसका लगातार इलाज चल रहा था। पैरालाइसिस के कारण वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो सका था और अक्सर चलने-फिरने में भी कठिनाई हो...