इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- साम्हों रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार देर रात ग्यारह बजे ट्रेन की चपेट में आए युवक की तीसरे दिन शिनाख्त हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रविवार की सुबह मृतक की पहचान साम्हों के 20 वर्षीय विष्णु पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में पिता ने की। पिता ने बताया कि विष्णु किसी काम से घर से निकला था। देर रात रेलवे ट्रैक पार करते समय वह हादसे का शिकार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...