इटावा औरैया, मई 12 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर इकदिल और भरथना स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक युवक का शव दो हिस्सों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल सीह्पुरा गांव के सामने की है। सुबह पौने आठ बजे गांव वालों ने कमर से दो हिस्सों में पड़ा शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो युवक की जेब से मोबाइल फोन मिला। सिम के जरिए युवक की शिनाख्त प्रयागराज शिवकुटी थाना के महरोली कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अमित यादव पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टयता ट्रेन से गिरकर युवक की मौत होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...