इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हुए जीआरपी सिपाही को आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है । इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 तीन पर पुराने एफओबी के नीचे एक व्यक्ति अर्धबेहोशी की हालत में बार-बार रेलवे लाइन पर गिर रहा था। शनिवार की रात हुई घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को दी। कुछ ही देर में एसआई संतोष कुमार स्टाफ के साथ पहुंचे और घायल को जब एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के लिए लेकर आ रहे थे। इसी बीच जीआरपी सिपाही रिंकू सिंह द्वारा पहचान की गयी कि यह आदमी जीआरपी कानपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इसका नाम अश्वनी तिवारी निवासी बीघापुर थाना बीघापुर जिला उन्नाव है। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कर...