इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर भैसाई गांव के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में शुक्रवार सुबह नौ बजे मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। युवक के पास से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त देवरिया थाना तरकुलवा के पटखोली खूंटहा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय बलराम पुत्र दूधनाथ के रूप में हुई। पिता दूधनाथ ने बताया नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। दिल्ली से घर आ रहा था। ट्रेन से गिरकर बेटे की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...