इटावा औरैया, मई 8 -- रेडक्रास दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से वंश श्रीवास्तव ने रक्तदान किया। उनके साथ ही श्रद्धा पटेल तथा शाजिया खान भी रक्तदान के लिए पहुंची थी लेकिन उनका हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान नहीं हो सका। पक्का तालाब के रहने वाले वंश श्रीवास्तव ने पहली बार रक्तदान किया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पारितोष शुक्ला व ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर नीतू द्विवेदी ने इस कार्य की प्रशंसा की । इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा केके सक्सेना, हरिशंकर पटेल, ब्लड बैंक के संजीव कुमार, रजनी निगम, राघवेंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...