इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- शहर के बजाजा लाइन बाजार में रविवार सुबह आठ बजे एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दुकान की पहली मंजिल पर लगी, जहां कपड़े रखे हुए थे। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। दुकान से धुआं निकलता देख पड़ोसी दुकानदारों ने शोर मचाया और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान इलाके की बिजली सप्लाई भी एहतियातन बंद कर दी गई, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। आग की सूचना मिलते ही दुकान मालिक विपिन अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। दुकान के भीतर रखा अधिकांश रेडीमेड माल आग की चपेट में आ गया, जिससे दुकान में रख...