इटावा औरैया, अप्रैल 29 -- इटावा सफारी में शेरनी रूपा के दो शावकों की देखरेख सफारी प्रबंधन कर रहा है। इन दोनों शावकों को उनकी मां शेरनी रूपा से अलग कर दिया गया है और वहां उनकी हैंडफीडिंग कराई जा रही है। डाक्टर व कीपर इन शावकों की पूरी देखरेख कर रहे हैं और अभी यह शावक स्वस्थ हैं। सफारी में शेरनी रूपा ने 20, 21 अप्रेल की रात को चार शावकों को जन्म दिया था। उसने इन शावकों को दूध पिलाना भी शुरु कर दिया था लेकिन जन्म के दो दिन बाद ही शेरनी रुपा लापरवाही से दूध पिलाने के बाद शावको के ऊपर बैठ गई। इससे दो दिनों में उसके दो शावकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफारी प्रबंधन ने बचे हुए दो शावको को रूपा से अलग कर दिया और उन्हे दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। यहां पर कीपर और डाक्टर इन शावकों का पूरा ध्यान रख ...