इटावा औरैया, मई 5 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के विशुन बाग मोहल्ले में रुपये लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच में जुट गई है। विशुन बाग की रहने वाली निशा की तहरीर पर अफसर उर्फ धोवन, रिजवान उर्फ चिंतामणि, हारिस व साहिबा के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर रिजवान, फरमान, फिरोज व निशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...