इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- भरतिया निवासी अंजेश कुमारी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 7 मई को मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नरसैला निवासी शिवम कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति शिवम कुमार, ससुर बारेलाल, सास निर्मला, जेठ रवि कुमार और जेठानी प्रियंका ने चार लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। जब वह इस मांग को पूरा नहीं कर सकी तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पति आए दिन कहता था कि दहेज में कुछ नहीं दिया चार लाख रुपये लेकर आओ। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 26 अक्टूबर को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने पिता के घर भरतिया में रह रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...