इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- रिश्तेदार बनकर एक साइबर ठग ने एक गांव के व्यक्ति को झांसे में लेकर 55 हजार रुपये एंठ लिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगला उदय सिंह निवासी रामनरेश के मोबाइल फोन पर रविवार सुबह एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को रामनरेश की बुआ के लड़के का दामाद मनोज बताया। उसने कहा कि परिवार की एक महिला सदस्य की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है, लेकिन उसके खाते से मोबाइल के जरिए रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने रामनरेश को बताया कि वह 25 हजार रुपये मोबाइल से भेज रहा है और एक बैंक खाते का नंबर व्हाट्सएप पर भेज दिया, जिस पर रुपये डालने को कहा। साथ ही 30 हजार रु...