इटावा औरैया, जनवरी 20 -- शहर के एक मोहल्ले में सोमवार शाम एक महिला ने रिश्तेदारों की प्रताड़ना और झूठे आरोपों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना से कुछ घंटे पहले महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंचकर रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। शाम होते-होते महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 30 वर्षीय महिला के पति ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी के भाई के साले को शादी के लिए 20 हजार रुपये उधार दिए थे। समय बीतने के बावजूद जब रुपये वापस नहीं मिले तो उन्होंने कई बार तकादा किया। रिश्तेदार हर बार टालमटोल करता रहा। सोमवार सुबह पत्नी ने खुद रुपये वापस मांगने के लिए रिश्तेदार को फोन किया, लेकिन इस बातचीत ने बाद में गंभीर रूप ले लि...