इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने सेवानिवृत्ति शिक्षकों को विदाई दी और सम्मानित किया गया। इसके लिए बीआरसी सभागार जसवंतनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार व विशिष्ट अतिथि अजय कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विकासखंड जसवंतनगर के बेसिक शिक्षा विभाग से 10 शिक्षक शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हुए। इन शिक्षकों लक्ष्मण सिंह यूपीएस पीहरपुर कुलसुम फात्मा कम्पोजिट खेड़ा धौलपुर वकील खाँ नगला सेवाराम अब्दुल कय्यूम खां कम्पोजिट विद्यालय भैसरई रमेश चन्द्र कम्पोजिट विद्यालय परसौआ जगतेंद्र पाल प्राथमिक विद्यालय तमेरी अरबिंद कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला नवल मीना जाटव कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर अवनीश मधुर प्राथमिक विद्यालय उतरई शमशुद्दीन प्राथमिक विद्यालय मलाज...