इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- बकेवर पटेल नगर के रिटायर्ड फौजी सियाराम के पुत्र दामोदर प्रसाद ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसियों सहित कुछ लोगों पर मारपीट, धमकी व प्लॉट-टीनशैड पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। दामोदर ने बताया कि आरोपितों ने उनकी जमीन और एक कमरा कब्जाने के प्रयास में गुंडागर्दी कर रखी है और उनके परिवार को खुलेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। आरोपितों ने अपने साथी को वहां ठहरा रखा है जो मारपीट व हथियार दिखाने तक से नहीं चूकता। टीनशैड संबंधी मामला अपर जिला व सत्र न्यायालय में विचाराधीन है और अगली सुनवाई 10 नवंबर है। एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...