इटावा औरैया, जनवरी 24 -- नगला उदय सिंह निवासी निर्भय सिंह उर्फ लल्लन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 22 जनवरी को शाम करीब पांच बजे वह अपने घर से खेतों की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अभिनेन्द सिंह उर्फ कन्हैया, गजेंद्र सिंह उर्फ छोटे लाल व हरीशचंद्र ने उसे घेर कर रोक लिया। आरोप है कि मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...