इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- इटावा महोत्सव पंडाल में आयोजित दो दिवसीय रासलीला के दूसरे दिन फूलों की होली पर दर्शकों ने भी झूमकर नृत्य किया और जमकर फूलों की होली खेली। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राधा माधव युगल सरकार की मनोरम झांकी की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में महारास लीला, मयूर नृत्य लीला के साथ श्री धाम वृंदावन से आए श्री हरि बोल गौरांग कृष्ण रामलीला मंडल के कलाकारों ने मंडल संचालक पं. विष्णु शर्मा के निर्देशन में भगवान के दशावतार लीलाओं का बड़ा ही मनोरम ढंग से प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें बाल कृष्ण अपनी माता यशोदा को खेल खेल में ही अपने परमात्म स्वरूप का परिचय कराते हैं। माखन चोरी और विशेषकर फूलों की होली लीलाओं को देख पंडाल में बैठे दर्शक झूम उठे और उन्होंने मंच पर जाकर नाचते गाते हुए होली उत्सव का आनन्द लिया। कार्यक्रम संयोजक ...