इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अनुशासन व गरिमा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षण प्रमुख मनीष ने उपस्थित स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों को संघ के उद्देश्यों, संगठन की कार्यप्रणाली और समाज सेवा के मूल्यों से अवगत कराया। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ ज्योत्री एकेडमी पर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते में स्वयंसेवकों का अनुशासित प्रदर्शन देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि मनीष ने कहा कि संघ समाज में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रभावना का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख अश्वनी, सह कार्यवाह अमित, नगर प्रचारक शिवेन्द्र, नगर कार्यवाह विशाल, नगर श...