इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा ने प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकान्त चतुर्वेदी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। संगठन सशक्तिकरण की दिशा में किए गए इस विस्तार के तहत आशुतोष शर्मा को प्रदेश मंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें कानपुर मंडल प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही अनिल चतुर्वेदी को प्रदेश संगठन मंत्री तथा विजय द्विवेदी को पीलीभीत जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के सभी सदस्य मंच की नीतियों और रीतियों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य वैदिक शिक्षा, सनातन धर्म, संस्कृति और एकता के मूल्यों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंन...