इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ब्लॉक इकाई भरथना का त्रिवार्षिक अधिवेशन व शिक्षक कर्तव्यबोध संगोष्ठी हुई। शिक्षकों ने एकता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व है कि वह ऐसे संस्कारित विद्यार्थियों का निर्माण करे, जो समाज और राष्ट्रहित में योगदान दें। उन्होंने शिक्षण को केवल पेशा नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी बताया। कार्यक्रम में मांडलिक महामंत्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ स्वाध्याय, स्वावलंबन एवं सम्मान के सिद्धांतों पर आधारित संगठन है, जो शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार मानता है। निर्वाचन अध...