इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- जिले में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 13 दिसंबर को जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन करेंगे, जबकि आयोजन की तैयारियों की निगरानी विशेष न्यायाधीश/लोक अदालत नोडल अधिकारी संजय कुमार चतुर्थ व अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूपेंद्र टोंगर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है और सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके। लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर सिविल वाद, राजस्व वाद, क्रिमिनल कंपाउंडेबल दांडिक वाद, बिजली चोरी, स्टाम्प ...