इटावा औरैया, जनवरी 24 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में केके इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया वहाँ पर सुभाष चन्द्र अधिकार मित्र ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी और जो सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया कि राज्य सरकार द्वारा छात्र वृत्ति दी जा रही है और छात्राओं को स्नातक तक निशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने का प्रावधान है मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना इसके अंतर्गत बालिकाओ को पंद्रह हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता छ चरणों में प्रदान की जाती है। ब्रजेश कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया ब प्रधानाचार्य प्रवेंद्र कुमार ने बाल विवाह निषेध क़ानून की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...