इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने महेरा चुंगी चौराहा से बाल्मिकी मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। हरिओम वाल्मीकि के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई। कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए पीसीसी सदस्य प्रशांत तिवारी ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की जघन्य हत्या इसलिए कर दी गई। क्योंकि वे लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद बोलती रहे। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। आरोप लगाया कि सरकार इन लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी तो भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित शोषित वंचित व महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हे। सरकार हर स्तर पर विफल है। जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि बाबा साहब क...